देवी बडी न देवता,
सूरज बडा न चाँद।
आदी अंत दोनों बड़े,
कहे गुरु के गोविंद।।
सूरज बडा न चाँद।
आदी अंत दोनों बड़े,
कहे गुरु के गोविंद।।
अर्थ - इस दुनिया में देवी, देवता, सूरज और चाँद बडे नहीं है। सबसे बडा
आदि और अंत है। आदी(starting point) का मतलब ये धरती का निर्माण जब हुवा वो
समय और अंत(End point) का मतलब ये धरती जब नष्ट होगी वो समय। दुनिया की
सारी चीजो से आदी और अंत बड़े है।
No comments:
Post a Comment